रिपोर्ट-राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला
बाराबंकी। सड़कों पर बिना फिटनेस व ड्राइविंग लाइसेन्स के अपंजीकृत ई-रिक्शा व आटो के विरुद्ध परिवहन विभाग ने बडे पैमाने पर दंडात्मक कार्यवाही की है। 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ई-रिक्शा-आॅटो के खिलाफ विशेष संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला व यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की संयुक्त टीमे लगातार अभियान चलाकर सैकडो की संख्या मे ई-रिक्शा को सीज करते हुये नजर आ रहे है। अभियान की जानकारी देते हुये एआरटीओ प्रशासन शुक्ला ने बताया कि 1 से 16 अप्रैल तक 149 ई-रिक्शा को जब्त किया जा चुका है। तथा अन्य अभियोगो मे 201 का चालान किया गया। हालाकि अभी चेकिंग अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।