कृष्ण कुमार शुक्ला(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)
रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर के श्यामलाल दास बाबा पुत्र पराग निवासी ग्राम गुरु दीन पुरवा मजरे बसंतपुर मंझारा के मकान कुटी के ठीक सामने चकमार्ग है जिससे मिला हुआ उक्त प्रार्थी के ग्राम निवासी अयोध्या प्रसाद का खेत है जिन्होंने चक मार्ग को अपने खेत में मिला लिया था। जिसकी पैमाइस करने के लिए तहसील प्रशासन रामनगर के एसडीएम को पत्र दिया गया था जिसकी पैमाइश तहसील के राजस्व लेखपालो ने सही तरीके से कर दी।इसी बात की रंजिश को मानते हुए रात में उपरोक्त विपक्षी अयोध्या प्रसाद, गुलाम, सुभाष,महिपाल,रोहित ने प्लान बनाकर उक्त प्रार्थी की कुटिया में घुसकर लाठी डंडों ईंटा गुम्मा से खूब मारा पीटा जब उक्त विपक्षियों नें साधू की कुटिया में मंदिर के घंटा आदि की तोड़फोड़ करने लगे तब प्रार्थी ने समय पाकर कमरे में घुसकर दरवाजा की सिटकनी बंद कर दी और अंदर से 100 नंबर डायल किया। तब जाकर दबंग लोग पुलिस को देखकर फरार हो गए। विपक्षी कुटिया से मंदिर के घंटा व पूजन सामग्री को तहस-नहस कर दिया और बर्तन व अन्य सामग्री को नष्ट कर दिया। विपक्षी तीन बार श्यामलाल को मार चुके हैं। इस संबंध में बाबा श्यामलाल नें थाना चौकी पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
राजस्व प्रशासन पुलिस प्रशासन ने बाबा श्याम लाल के पक्ष में भी रिपोर्ट लगा दी है। विपक्षी इसी खुन्नस में बाबा को फसाने के लिए छेड़खानी का झूठा प्रार्थना पत्र देकर मामले को गलत साबित कर दिया है प्रार्थी की उम्र 70 वर्ष है जो एक साधु है और कोई उसकी औलाद भी नहीं है अकेले कुटिया में रहकर भजन कीर्तन करता है।विपक्षी दबंग व्यक्ति हैं श्यामलाल बाबा इसी डर के कारण स्थान बदलकर रात में सोता है।उन्होंने न्याय के लिए जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र व ऑनलाइन आईजीआरएस किया है। दोनों लोगों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बाबा श्यामलाल ने बताया हमको फर्जी फसाया जा रहा है महिला के द्वारा छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर फसाने की साजिश रची जा रही है।लोधेश्वर महादेवा नाथ कुटी के महंत रामनाथ ने बताया की बाबा श्यामलाल को फर्जी फसाया जा रहा है जो बेगुनाह है।
समाजसेवी कमलेश पांडे का कहना है बाबा जी मुख्यमंत्री से लेकर कई जगह प्रार्थना पत्र दे चुके हैं न्याय की गुहार लगा रहे हैं इनका कोई सुनने वाला नहीं है यह बेगुनाह है और एक साधु हैं।
कुटिया बना कर रह रहे हैं इनको 76 के केस में फर्जी फसाया जा रहा है।इस सम्बन्ध में महादेवा इंचार्ज संतोष त्रिपाठी नें बताया जांच रिपोर्ट में जो आरोप लगाया गया हैं बाबा के ऊपर वह असत्य है,हमारे द्वारा न्यायालय में रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।