Naradsamvad

[post-views]

थाना रामनगर पुलिस टीम नें तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

कृष्ण कुमार शुक्ला(नारद संवाद न्यूज़ एजेन्सी)रामनगर बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर तीन शातिर लुटेरों में मो0 सिराज पुत्र शेराज निवासी मोहल्ला भाण्डू, डालीगंज थाना हसनगंज जनपद लखनऊ, सलमान पुत्र इसरार अहमद, जावेद अंसारी पुत्र अहमद अली असांरी निवासी मोहल्ला रामनगर एक मीनार मस्जिद थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ को गुरूवार की दोपहर बोहनिया तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। चोरों के कब्जे से लूट की घटनाओं से सम्बन्धित 12 मोबाइल फोन सहित कुल 1470/- रुपये नकद तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल सीडी डीलक्स UP 41 J 9049 बरामद कर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 616/2024 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला करीब 02 माह पहले थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति की जेब से एक फोन रियलमी चोरी किया तथा करीब 15 दिन पहले कड़ाकापुर के पास एक छोटा हाथी वाले से मोबाइल व पैसा लूटा था लेकिन भागते समय मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया था।इन्ही के द्वारा करीब 04 माह पहले असन्द्रा चौराहा पर एक व्यक्ति की जेब से सैमसंग मोबाइल व कुछ रुपये चोरी किए थे तथा करीब 02 माह पहले फतेहपुर में 01 वनप्लस मोबाइल व कुछ रुपये एक व्यक्ति की जेब से चोरी किए थे। शेष 09 मोबाइल फोन शातिर चोरों ने जनपद लखनऊ, बाराबंकी तथा आस पास के जनपदों से चुराए और लूटे थे। चोरी का खुलासा करने वालों में प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पाण्डेय,उ0नि0 संतोष कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 राज कुमार कनौजिया,हे0का0 देवेन्द्र कुमार सिंह, का0 कृपा शंकर,का0 अरुण कुमार, का0 रवि कुमार, का0 सूर्य प्रताप थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1581216
Total Visitors
error: Content is protected !!