Naradsamvad

कोल्ड में अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप बिना एनओसी के हो रहा था संचालन

फर्रुखाबाद – मोहम्दाबाद कोतवाली के ग्राम सकबाई में गुरुवार को सुमंगलम कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में करीब एक दर्जन लेबर और कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।

सुमंगलम कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव से हड़कंप मचा गया | मानकों की अनदेखी कर संचालित हो रहे कोल्डस्टोरेज में जहरीली गैस के रिसाव के वक़्त एक दर्जन से अधिक लेवर और कर्मचारी नौजूद थे | सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डाल कर कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया | यदि फायर बिग्रेड के कर्मचारी समय पर जहरीली गैस के रिसाव पर नियंत्रण नहीं कर पते तो आसपास केइलाके को जहरीली गैस अपनी चपेट में ले सकती थी | पानी के छिड़काव के लिए कोल्ड स्टोरेज में व्यवस्था ना होनें पर लगभग 4 किलोमीटर दूर से गैस प्लांट से दमकल की गाड़ी को पानी लाना पड़ा|

अग्निशमन अधिकारी शिव प्रताप ने अमोनिया गैस जानलेवा हैं यह ज़हरीली गैस हैं जो स्वास नली को बंद कर देती हैं गैस से आंखे फूट जाती है और शरीर की त्वचा को गैस जला देती हैं जिससे इसकी अपेट में आने वाले कि मौत हो जाती है | कोल्डस्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव रोकने के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं थे कोल्ड स्टोरेज फायर ब्रिगेड की बिना एनओसी के संचालित हो रहा है वाटर फायर पाइप लगें हैं लेकिन काम नहीं कर रहे है | दमकल विभाग के क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी नें बताया कि कोल्ड में फायर का कार्य अभी पूर्ण नही है | भंडारण के सम्बन्ध में आदेश माँगा गया है| जाँच की जा रही है |

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

559256
Total Visitors
error: Content is protected !!