Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल! 🔸सुबेहा में चला सघन चेकिंग अभियान, पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लगाई फटकार!
[post-views]

अनुसूचित जाति के दबंग व्यक्तियों के द्वारा गेट के सामने डाला जा रहा कूड़ा करकट अधिकारी जानकर बने अनजान 

 

 

 

 

 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला अधिकारी बाराबंकी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेज कर लगाई न्याय की गुहार

रामनगर बाराबंकी।तहसील क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत धौखरिया निवासी किशोरी प्रसाद सिंह व गिरिजा प्रसाद सिंह के घर के गेट के बिलकुल सामने अनुसूचित जाति के झगड़ालू व्यक्तियों के द्वारा कूड़ा करकट घूर बनाकर डाला जा रहा है।जिससे परेशान होकर आज पुनः किशोरी प्रसाद सिंह पुत्र भवानी बक्स सिंह नें बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं जिलाधिकारी बाराबंकी को आइजीआरएस का शिकायती पत्र ऑनलाइन भेज कर गेट के सामने कूड़ा करकट लगाने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। प्रार्थी गिरिजा प्रसाद सिंह ने बताया घर के बाहर चार हरिजन के परिवार रहते हैं इनमें से मायावती पत्नी कल्लू विमलेश पुत्र सुकई व कमलेश पुत्र दूलम गेट के सामने घूर डालने को लेकर पिछले 4 सालों से विवाद चल रहा है। यह तीनों औरत झगड़ालू किश्म की हैं और हरिजन होने के नाते शासन की संरक्षण नीति का नाजायज फायदा उठाकर प्रार्थी को आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं।उक्त लोगों ने प्रार्थी के गेट के सामने घूर लगाकर अनाप-शनाप ढंग से कूड़ा करकट इत्यादि झगड़ा करने की नीयत से डाल रहे हैं।जिससे प्रार्थी का निकलना दुर्लभ हो गया है। इनके हरिजन होने के डर से प्रार्थी इनको रोकने टोकने से डरता है। इसको लेकर आए दिन इन लोगों द्वारा पूरे परिवार के साथ एकत्रित होकर प्रार्थी को बुरी तरह से जाति सूचक गालियां देकर समाज में अपमानित करते हैं।उक्त के सिलसिले में गिरिजा प्रसाद सिंह जो अध्यापक पद से सेवानिवृत हो चुके हैं उनकी उम्र 75 वर्ष की है।जिन्हें उक्त लोगों के द्वारा हरिजन उत्पीड़न के फर्जी मुकदमे में फसाने के लिए शासन प्रशासन में लगातार झूठे प्रार्थना पत्र दिए जा रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति ने पूर्व में भी मुख्यमंत्री पोर्टल आइजीआरएस, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम रामनगर व थाना प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई परन्तु आज तक पीड़ित की समस्या हल नहीं हो सकी है।अनुसूचित जाति के दबंग व्यक्ति विमलेश दूलम के द्वारा धमकी दी जाती है कि आपके ऊपर हरिजन एक्ट लगा देंगे। लगातार कूड़ा करकट गेट के सामने डाला जा रहा है पीड़ित व्यक्ति ने न्याय की गुहार शासन प्रशासन से लगातार लगा रहा है। आज तक उसकी समस्या का कोई निस्तारण अधिकारियों के द्वारा नहीं किया गया है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2049379
Total Visitors
error: Content is protected !!