सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने घुसने लगा दर्जनों गांवों में पानी
कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।पडोसी देश नेपाल द्वारा छोड़े गए लगभग 7 लाख क्वेसेक पानी से सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।रामनगर तहसील के तराई क्षेत्र के गांवों में यह खबर फैलते ही लोग सहम गए हैं।दुर्गापुर, तपेसिपाह, पारा,बेहटा, सिसौंडा, कुसौरा, हंसरामपुरवा,मदरहा, कोयलीपुरवा, हेतमापुर,केदारीपुर, कोइली पुरवा,आदि कई दर्जन गांवों में पानी घुसने से ग्रामीण भयभीत हो गए। संज्ञान में लेकर रामनगर तहसील प्रशासन बाढ़ पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उप जिलाधिकारी रामनगर व तहसीलदार रामनगर भूपेंद्र विक्रम सिंह नें जिन गांवों में बाढ़ का पानी घुसा है वहां पर पहुंचकर दर्जनों गांव का निरीक्षण कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की।