Naradsamvad

हमारे प्रदेश के किसान आज उपज में महाराष्ट्र के केले को दे रहे टक्कर : मोनिका एस. गर्ग

 

 

 

 

 

 

कृषि उत्पादन आयुक्त ने जनपद भ्रमण के दौरान प्रगतिशील किसानों से की मुलाकात, विभिन्न कृषि तकनीकों की ली जानकारी 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद न्यूज़ 

बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में आज कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन मोनिका एस. गर्ग का आगमन हुआ। अपने जनपद भ्रमण के दौरान वह जनपद के प्रगतिशील किसान पद्मश्री श्री रामशरण वर्मा के हाईटेक फार्म पर पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और उनके द्वारा अपने फार्म पर की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने श्री वर्मा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और केले की खेती में लगे फलों को देखकर उनसे केला के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की अपेक्षा की। उद्यान विभाग के अधिकारियों से उनके फार्म पर केला टिश्यू कल्चर लैब स्थापित करने का प्रयास करने कहा। जिससे स्थानीय स्तर पर पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। कृषि उत्पादन आयुक्त ने वहां पर उपस्थित किसानों से अपने द्वारा कर रहे कार्यों के साथ ही राम सरन वर्मा से प्रेरणा लेते हुए उनकी अपनाई तकनीक से औद्यानिक फसलों की खेती करने से उन्हें भी काफी आय प्राप्त हो सकती है। उसके पश्चात वह विकासखंड मसौली के ग्राम याकूतगंज में उद्यान विभाग द्वारा संचालित “पर ड्रॉप मोर क्राप”- माइक्रोइरिगेशन योजना के लाभार्थी कृषक श्री राजाराम, सुनील कुमार और चंद्रभान के खेत पर लगे मिनी स्प्रिंकलर संयंत्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया। लाभार्थी कृषक से बातचीत करते हुए उन्होंने जानकारी प्राप्त की कि इस सिंचाई संयंत्र की स्थापना में उनका कितना पैसा लगा है और उन्हें कितना अनुदान मिला है, जिसपर लाभार्थी कृषक राजाराम द्वारा बताया गया कि हम तीन लोगों का मिलाकर कुल 24644 रुपए लगे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इसपर 197288 रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है। लाभार्थी ने बताया कि इससे जहां पानी की बचत हो रही है वहीं दूसरी ओर फसल की नियमित सिंचाई होने पर पौधों की बढ़वार में एकरूपता भी प्रलक्षित हो रही है। इस समय धान की फसल लगी हुई है जिसमें अच्छे उत्पादन होने की संभावना है और इसको लेकर वह उत्साहित हैं । वहीं पर उपस्थित अन्य किसानों से भी उन्होंने ड्रिप/ स्प्रिंकलर सिंचाई के बारे में और केला की खेती के बारे में बातचीत की और उद्यान विभाग की योजनाओं से प्राप्त होने लाभ के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मीनापुर ग्राम के किसान सुनील वर्मा ने बताया कि वह ड्रिप सिंचाई पद्धति से स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं जो उन्होंने आधा एकड़ से शुरू की थी और आज 5 एकड़ खेत में स्ट्रॉबेरी की खेती करने लगे हैं। ड्रिप संयंत्र की स्थापना से पहले जो स्ट्रॉबेरी उनके यहां पैदा होती थी अब वह लगभग दुगना पैदा हो रही है। इस प्रकार इस योजना से किसानों को काफी अच्छा लाभ प्राप्त हो रहा है। इससे जहां पानी की बचत होती है वहीं ड्रिप में खाद और दवा का भी पौधों की जड़ों के पास पहुंच जाने से गुणवत्तापूर्ण उत्पादन होता है और उपज भी ज्यादा हो जाती है उनको एक एकड़ से करीब चार लाख रुपए की शुद्ध आमदनी हो चुकी है। कृषि उत्पादन आयुक्त महोदया उसके पश्चात रामनगर विकासखंड के ग्राम बेरिया में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत स्थापित पाली हाउस का निरीक्षण किया वहां पर जरबेरा की खेती पॉलीहाउस में की जा रही है। लाभार्थी कृषक संदीप वर्मा, राकेश कुमार, सुमित और जनपद बाराबंकी में पालीहाउस में जरबेरा की खेती के जनक कहे जाने वाले मोइनुद्दीन से उन्होंने बातचीत कर इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। जरबेरा का फूल जो शादी विवाह और सजावट के अन्य कार्यों में काफी उपयोगी होता है, उसकी मंडी लखनऊ में उपलब्ध होने से किसानों को अच्छा आय प्राप्त हो रहा है। वहां पर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के केला की खेती, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्राबेरी, गेंदा फूल की खेती करने वाले किसान भी उपस्थित थे। बिशुनपुर के दुर्गेश मौर्य ड्रैगन फ्रूट का फल , केला की खेती करने वाले किसान रामनगर के पंकज शर्मा अपने साथ एक केले के घार लेकर आए थे जो लगभग 40 किलो का था जिसे देखकर कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि हमारे प्रदेश के किसान आज कितने आगे बढ़ चुके हैं जो एक पेड़ के एक केले के पौधे से 40 किलो तक का उपज प्राप्त कर रहे हैं और महाराष्ट्र के केले को टक्कर दे रहे हैं। इसी प्रकार मोइनुद्दीन ने अपनी बातचीत में उनसे बताया कि मिशन योजना के अंतर्गत पालीहाउस की जो लागत निर्धारण पूर्व से है काफी दिनों से चली आ रही है अब महंगाई बढ़ने से लागत काफी बढ़ गई है, उन्होंने अनुरोध किया कि अगर इस लागत में कुछ बढ़ोतरी होकर सब्सिडी अधिक मिले तो किसानों को फायदा और अधिक फायदा होगा।भ्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव उद्यान, ओ.पी.वर्मा, उद्यान निदेशालय से नोडल अधिकारी बागवानी मिशन योजना पंकज शुक्ला, माइक्रोइरिगेशन योजना के सहायक नोडल कौशल कुमार नीरज और मंडल के उपनिदेशक उद्यान गीता त्रिवेदी सहित जनपद स्तर से मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, नवाबगंज के उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगत साईं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी और रामनगर के उप जिलाधिकारी पवन कुमार, उपकृषि निदेशक श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, ग्राम प्रधान दौलतपुर अतुल वर्मा जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420783
Total Visitors
error: Content is protected !!