बाराबंकी। यूनीसेफ (UNICEF) द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी,बाराबंकी चिरंजीव नाथ सिन्हा को बाल संरक्षण पहल में बच्चों के जीवन, स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए विकास में सक्रिय रूप से अमूल्य समर्थन और मैत्रीपूर्ण योगदान हेतु सराहना की गयी। यूनीसेफ द्वारा भेजे गये सराहना पत्र को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा चिरंजीव नाथ सिन्हा को प्रदान कर शुभकामनाएं दी गयी। चिरंजीव नाथ सिन्हा को यूनीसेफ द्वारा उक्त प्रशंसा पत्र कमिश्नरेट लखनऊ में नियुक्ति के दौरान राजकीय विद्यालय,अमीनाबाद को गोद लेने एवं यूनीसेफ की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर असहाय,पीड़ित बच्चों जिन्होंने किसी कारणवश स्कूल छोड़ दिया था उन्हें शिक्षा के महत्व के प्रति प्रेरित कर पुनः स्कूल भेजने एवं जनपद लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों में साफ-सफाई के प्रति जागरुकता अभियान चलाकर बच्चों को जागरुक करने के परिपेक्ष्य में प्रदान किया गया।चिरंजीव नाथ सिन्हा को पूर्व में PETA (People For The Ethical Treatment Of Animals) द्वारा Hero To Animal Award से सम्मानित किया जा चुका है।