Naradsamvad

जैदपुर पुलिस नें अन्तर्जनपदीय दो मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 05 करोड़ 10 लाख रूपये की अवैध मारफीन की बरामद

 

 

बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर 02 मादक पदार्थ तस्कर रामू वर्मा पुत्र रक्षाराम निवासी बरसौली थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, चन्द्रभान सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी भूपतिनगर मजरे टेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।थाना जैदपुर का हिस्ट्रीशीटर जहीरूद्दीन मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 05 किलो 100 ग्राम अवैध मारफीन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 05 करोड़ 10 लाख रूपये आँकी गई हैँ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 315/2024 धारा 8/21सी/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।अभियुक्त का एक अन्तर्जनपदीय गैंग है जो जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी जैसी घटनाएं कारित करते है। इनका कई राज्यों में सूत्र है जिसके बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आया कि उक्त बरामद मारफीन थाना मसौली निवासी इमरान का है जिनको अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राहक तलाश कर बेचने का काम करते है और अवैध मारफीन बेचने से प्राप्त रूपयों का कुछ भाग कमीशन के रूप में उनको मिलता है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर प्रयास किये जा रहे हैं।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873492
Total Visitors
error: Content is protected !!