बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा आज खिलाड़ियों/खेल प्रेमियों को के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में संसाधनों के साथ साफ सुथरा और स्वच्छ वातावरण मिले इसके दृष्टिगत स्टेडियम में संचालित स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, वालीबाल, बास्केटबाल, क्रिकेट, नेट प्रैक्टिस एवं कैंटीन में कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कार्य समय से एवं मानक के अनुरूप गुणवत्ता बनाये रखते हुए संपादित किए जाए। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में लांन टेनिश कोर्ट का निर्माण कराए जाने के भी निर्देश दिये गए।
Post Views: 260