जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति की बैठक
कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद
बाराबंकी। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी बाराबंकी, श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने एआरपी व शिक्षकों द्वारा स्कूलों के कम एसेसमेंट व स्कूलों में छात्रों की कम उपस्थिति पर असन्तोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने विकास खंडों में शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति तथा छात्रों का निपुण एसेसमेंट सुनिश्चित करें, लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर निलंबन आदि विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने समस्त विद्यालयों में शिक्षकों, छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं पठन-पाठन का माहौल सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, समस्त जिला समन्वयक, ईएमआईएस इंचार्ज तथा एस0आर0जी0 आदि सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।