जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक करते जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार
कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार बन्धुओं की विभिन्न समस्याओं/ सुझावों पर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जैन ने व्यापारियों की सहूलियत के लिये जिला मुख्यालय की दुकानों की साप्ताहिक बंदी शुक्रवार को किये जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। विद्धुत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिये बिजली बिल जमा करने हेतु शहर में 03 नई सीएससी खोली गई है, जिन पर बिल जमा करने का कार्य शुरू हो चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिये और नई सीएससी केंद्र बढ़ाने के निर्देश दिए। एक व्यापारी बन्धु ने आग्रह किया कि अल्ट्रा डायग्नोस्टिक के सामने अक्सर जाम लगा रहता है, जिसे जिलाधिकारी ने पुलिस व परिवहन विभाग को जाम की समस्या दूर करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। साथ ही आवश्यकता के अनुसार शहर में नए पिंक शौचालय की व्यवस्था करने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया। शहर के स्कूल कालेजों में छुट्टी होने के बाद पुलिस पेट्रोलिंग करने एवं मनचले लड़को पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक कैम्प लगाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन कार्य किये जायें जिससे व्यापारियों दुकानदारों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसके अलावा जिला अस्पताल परिसर में शहर की तरफ वाले गेट पर एम्बुलेंस के आने जाने हेतु गेट खोलने की मांग पर व्यापारियों को आश्वस्त किया।इस मौके पर उपायुक्त, राज्यकर बाराबंकी, सीओ सिटी जहांगीर, विकाश कुमार शेठ, ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह , जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जैन, महामंत्री हारून वारसी सहित सम्बंधित अधिकारी व व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।