Naradsamvad

बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार पर अखिल भारतीय विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन कर छाया चौराहा से निकाला कैंडल मार्च

बाराबंकी।बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध कर कैंडल मार्च निकाला।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी नगर इकाई के तत्वावधान में सोमवार शाम को कार्यकर्ताओ ने जिला सयोंजक योगेश सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश के हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार और अमानवीय कृत्य के खिलाफ में सोमवार की शाम छाया चौराहा से कैंडल मार्च निकाला गया जो निबलेट तिराहे, से होते हुए धनोखर चौराहा पर समापन किया और मृतक परिवारों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। विभाग प्रमुख पीजे पांडेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और महिलाओं,बच्चों पर किए जा रहे हमले, हत्या,बलात्कार के लोम हर्षक घटनाओं का पुरजोर विरोध करते हुए भारत सरकार और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार को हस्तक्षेप करते हुए हिंदू परिवारों के सुरक्षा के उपाय की मांग की है।बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर पूरे अत्याचार अमानवीय घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने एवं कट्टरपंथी ताकतों सैन्य कार्यवाही की मांग की गई।विभाग सयोंजक आदर्श सिंह ने कैंडल मार्च के दौरान कहा कि बांग्लादेश में हिंदू बहुल इलाके में स्थापित मंदिरों पर कट्टरपंथी के हमले हो रहे हैं।जिससे बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू डरे हैं। बांग्लादेश में मंदिरों के साथ ही हिंदू बाहुल्य इलाके की सुरक्षा होनी चाहिए, ताकि उनकी जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंच सके।कैंडल मार्च में नगर उपाध्यक्ष सचिन वर्मा, नगर उपाध्यक्ष राजन सिंह, अतुल वर्मा, तहसील सह सयोंजक,,अनुकीर्ति, धर्मवीर, श्यामजीत,तहसील सयोंजक शुभम वर्मा,नगर मंत्री विकास,रोमित,उदित ,भूपेन्द्र, नितिन, नितेश, हरिकेश, अनिकेत, गौरव,अमन,पीयूष, पवन,यश,कार्तिक,रोहन ,मृदुल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

419659
Total Visitors
error: Content is protected !!