राहुल मिश्रा पत्रकार
नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी
अल्लाहगंज।। साल भर में सबसे पवित्र महीना श्रावण मास कहा गया है श्रावण मास में भोलेनाथ की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए सबसे लाभदायक होता है इसे हिंदू धर्म का बेहद पवित्र महीना भी कहा जाता है सावन शुरू होते ही कावड़ यात्रा की शुरुआत होती है इस महीने में शिव भक्त कावड़ यात्रा निकालते हैं व्रत रखते हैं और शिवालियों में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं भगवान शिव और माता पार्वती के इस पवित्र महीने में श्रद्धालु पांचाल घाट फर्रुखाबाद से जल लेकर छोटी काशी कहीं जाने वाले गोला गोकरणनाथ में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं इस दौरान जगह-जगह पर भंडारे के भी आयोजन किए जाते हैं व कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत समश्या ना हो इसके पाबंद हेतु पुलिस व्यवस्था भी की जाती है।
रविवार को थाना अल्लाहगंज के सामने कावड़ियों के जत्थे पर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय,तहसीलदार पैगाम हैदर के साथ नायब तहसीलदार रोहित कटियार ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की एवम उन को फल वितरित किए। इस दौरान समाज से भी गोपाल मिश्रा रामकृष्ण मिश्रा राहुल मिश्रा व अन्य कई समाज से भी एवं मीडिया के लोग मौजूद रहे।