Naradsamvad

[post-views]

कब्रिस्तान की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा, एसडीएम से ग्राम वासियों ने की शिकायत

 

 

नवाबगंज बाराबंकी। तहसील समाधान दिवस में बडागांव के ग्राम वासी रफीक मोहम्मद इस्लाम सिराज हाफिज मोहम्मद नियाज़ इश्तियाक महफूज इसरार अली मोहम्मद इरशाद खालिद खान फैयाज आदि ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया बड़ा गांव तहसील नवाबगंज बाराबंकी की आबादी घाटा संख्या 1022/1.012 हेक्टेयर के अंश भाग से कब्रिस्तान जुड़ा हुआ है। जिस पर गांव के ही अकबर अली पुत्र अनवर अली द्वारा सड़क पर घर बनाकर काबिज यादवो से मौखिक समझौता करके पहले सड़क के अंश भाग पर कब्जा कर लिया बाद में धीरे-धीरे बढ़कर उसके पश्चात अपने ही परिवार के हसीन पुत्र नासिर अली को भी कब्जा करवा  दिया है, इन्ही लोगों के पास गांव में पक्का मकान बना हुआ है, अब इन लोगों द्वारा उक्त कब्रिस्तान में कब्र को खोदकर कर पक्का मकान बनाया जा रहा है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1725825
Total Visitors
error: Content is protected !!