Naradsamvad

[post-views]

कांग्रेसियों ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का बाराबंकी में पुतला फूंक कर जताया विरोध

 

बाराबंकी।काश्मीर से कन्याकुमारी तक गरीब दलित आदिवासी पिछड़ों की आवाज बुलन्द करने वाले जननायक राहुलगांधी अकेले राजनेता हैं उनका अपमान देश के करोड़ों करोड़ों लोगों का अपमान है भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को मालूम होना चाहिए की जननायक राहुलगांधी प्रतिपक्ष के नेता हैं और देश के हर जरूरतमंद की आवाज को देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाना उनका नैतिक दायित्व है जातिगत जनगणना समय की जरूरत है जिसे हर हाल में सरकार को करवाना होगा। सभी कांग्रेसजन भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की असंसदीय भाषा की घोर निंदा करते हुये उनसे सामूहिक रूप से प्रतिपक्ष के नेता जननायक राहुलगांधी जी से मॉफी मांगे जाने की जोरदार मांग करते हैं।

उक्त बातें पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा बजट पर चर्चा के दौरान प्रतिपक्ष के नेता जननायक राहुलगांधी के खिलॉफ अशोभनीय टिप्पण़ी पर उत्तेजित कांग्रेसजनों द्वारा सांसद से मॉफी मांगे जाने की मांग के साथ उनका पुतला दहन करने के साथ ही कांग्रेसियों के बीच कही। 

पूर्व सांसद पी एल पुनिया ने कहा कि, हमारे नेता सांसद राहुलगांधी भाजपा से पहचान पाने के मोहताज नहीं हैं वो इस देश के सर्वमान्य नेता हैं और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा पर अपना जीवन कुर्बान करने वाली पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इन्दिरा गांधी के पोते तथा देश के लिये बलिदान हुये पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के के पुत्र हैं उनके खिलॉफ देश की सबसे बड़ी पंचायत में अशोभनीय शब्दों का प्रयोग इस देश की गरीब, शोषित, दलित, पिछड़ी, आदिवासी जनता का अपमान है जिसे हम कांग्रेस जन कभी मॉफ नहीं कर सकते हैं।इस अवसर पर सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1605663
Total Visitors
error: Content is protected !!