बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी. वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया । ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से ही आगामी समय में पत्रावलियां प्रस्तुत की जाएंगी। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि‚ अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सभी कार्यवाहियाँ शासन की मंशा के अनुरूप पत्रावलियों का परिचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। ई-ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों को पेपरलेस बनाते हुए शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। ई-ऑफिस में किसी भी समय पत्रों एवं फ़ाइलो पर कार्य किया जा सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आज तहसील से सेवानिवृत हो रहे नायब तहसीलदार के अवकाश नकदीकरण की ई-फ़ाइल द्वारा अनुमोदन किया गया ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन.आई.सी.) अरविन्द कुमार मिश्र , निदेशक (आई टी)‚ दीपांकर श्रीवास्तव , ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।