Naradsamvad

सीडीओ ने मनरेगा कार्याें का किया औचक निरीक्षण 

 

बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन द्वारा आज विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत भुहेरा एवं गदिया के मनरेगा कार्याें का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भुहेरा में शिवशंकर के खेत से नहर तक चकबन्ध पटाई कार्य एवं ग्राम पंचायत गदिया में भुहेरा सम्पर्क मार्ग से सन्तराम के खेत तक चकमार्ग पटाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

मौके पर भुहेरा में 18 श्रमिक व ग्राम पंचायत गदिया में 5 मजदूर कार्य करते पाये गये। साईट पर मजदूरों के पेयजल व्यवस्था थी परन्तु प्याऊ की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए तथा चिकित्सीय किट उपलब्ध थी। मौके पर उपस्थित मजदूरों के जाॅब कार्ड व पावती रसीद नहीं थी जिस पर मजदूरों द्वारा बताया गया कि बरसात होने के कारण जाॅब कार्ड व रसीद नहीं लाये हैं। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान, गदिया को प्रेरित किया गया कि ग्राम निधि व मनरेगा कन्वर्जेन्स से ज्यादा से ज्यादा अच्छे कार्य करायें ताकि मनरेगा के कार्याें में प्रगति हो सके।निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, बंकी शिवजीत एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

729931
Total Visitors
error: Content is protected !!