बाराबंकी।अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रामलीला पर आधारित प्रतियोगिता आज जनपद के रामसेवक यादव स्मारक इन्टर कालेज बड़ेल में शनिवार को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके विद्यालय के प्रबंधक विकास यादव ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन बाराबंकी द्वारा रामसेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज बाराबंकी में दो दिवसीय रामायण बाल रंग उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।जिसमें नामित सुनीता यादव , प्रभात नारायण दीक्षित द्वारा मनमोहक कार्यक्रम कजरी इत्यादि पेश किए गए।सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अवधी लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव को विभाग द्वारा चयन किया गया था। इस अवसर पर प्रबंधक विकास यादव प्रिंसिपल डॉ जगन्नाथ वर्मा सहित तमाम अभिभावक वा सैकड़ों विद्यालय के बच्चें मौजूद रहे।