Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

जिला अधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

 

 

 

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने आज तहसील सिरौलीगौसपुर में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं को समयबद्ध व समुचित रूप से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 133 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिसमें मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। राजस्व विभाग से संबंधित 40 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित 22 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 31 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 17 प्रार्थना पत्र , पूर्ति विभाग से सम्बन्धित 14 प्रार्थना पत्र, अन्य विभाग से संबंधित 09 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त समस्याओं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आर. ए. वर्मा, क्षेत्राधिकारी सिरौलीगौसपुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम बीके मोहन, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, तहसीलदार सिरौलीगौसपुर, अधिशासी  अधिकारी बिजली विभाग दिलीप यादव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779079
Total Visitors
error: Content is protected !!