Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
शाहजहाँपुर: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जारी शासनादेश में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करना डीएसओ शाहजहांपुर को पड़ गया महंगा… निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अभियंता:जिलाधिकारी  श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों ने नगर में निकाला कन्हैया डोल  सोलह वर्षीय युवती के रेप के मामले में प्रभारी निरीक्षक मसौली लाइन हाजिर व त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार निलंबित  बाराबंकी पुलिस प्रशासन नें धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य की पांच करोड़ बीस लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क हमारे प्रदेश के किसान आज उपज में महाराष्ट्र के केले को दे रहे टक्कर : मोनिका एस. गर्ग

जिला अधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

 

 

 

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने आज तहसील सिरौलीगौसपुर में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं को समयबद्ध व समुचित रूप से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 133 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिसमें मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। राजस्व विभाग से संबंधित 40 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित 22 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 31 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 17 प्रार्थना पत्र , पूर्ति विभाग से सम्बन्धित 14 प्रार्थना पत्र, अन्य विभाग से संबंधित 09 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त समस्याओं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आर. ए. वर्मा, क्षेत्राधिकारी सिरौलीगौसपुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम बीके मोहन, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, तहसीलदार सिरौलीगौसपुर, अधिशासी  अधिकारी बिजली विभाग दिलीप यादव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

386908
Total Visitors
error: Content is protected !!