Naradsamvad

एनएमओ ने जिला चिकित्सालय बाराबंकी में आयोजित किया वृहद वृक्षारोपण 

 

 

 

रिपोर्ट/सचिन सिंह,बाराबंकी। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन(एनएमओ) बाराबंकी चैप्टर द्वारा आज जिला चिकित्सालय बाराबंकी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एनएमओ के जिला महासचिव डॉ रोहित प्रसाद, जिला सहसचिव डॉ रंजय गुप्ता, तथा एकेडमिक सचिव डॉ अमित वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संघसंचालक डॉ आर एस गुप्ता, जिला चिकित्सालय बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार तथा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रान्तीय संगठन मंत्री आर पी सिंह विसेन एवं अनुपमा हॉस्पिटल की संचालिका व प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा टिबडेवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि आर पी सिंह विसेन ने कहा कि चिकित्सालयों में मरीजों की भीड़ बढती जा रही है क्योंकि आज हम लोग प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। इसीलिए बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। जरूर इस बात की है कि हम आसपास के क्षेत्र में आम, पाकड, बरगद, जामुन, इमली, पीपल तथा नीम के ऐसे बड़े पेड़ लगाए जो अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं ।डॉ आर एस गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक क्षेत्रों में पेड़ लगाने पर बल दिया तथा कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के पहल पर आज पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय परिसर में जहां भी स्थान रिक्त है वहां पर अति शीघ्र बड़े वृक्ष लगाए जाएंगे जिससे चिकित्सालय का पर्यावरण स्वच्छ एवं हरा भरा रहे। डॉ अनुपमा टिंबरेवाल ने कहा कि लोगों को खासकर महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। बाराबंकी नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वीके जैन ने बताया कि जब हमारे देश में चिकित्सा व्यवस्था इतनी सुदृढ़ नहीं थी तब तपेदिक के इलाज के लिए मरीजों को सैनिटोरियम भेजा जाता था जो जंगलों एवं तालाबों के किनारे बने होते थे और इस प्रकार से उनकी प्राकृतिक चिकित्सा की जाती थी।

 अतिथियों के स्वागत समारोह के बाद जिला चिकित्सालय स्थित पार्क में अतिथियों एवं उपस्थित लोगों द्वारा औषधीय, फलदार एवं पुष्प वाले सैकड़ो की मात्रा में वृक्ष लगाए गए। एनएमओ के जिला महासचिव डॉ रोहित प्रसाद ने इस पार्क को नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन द्वारा गोद लेने की घोषणा की तथा कहा कि इस पार्क की पूरी देखभाल एनएमओ के द्वारा की जाएगी।

   आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएमओ की जिला संगठन मंत्री डॉ आरती यादव, सहकोषाध्यक्ष डॉ आयुष्मान सिंह, डॉ आईबी तिवारी, डॉ मुदित मेहरोत्रा, डॉ विवेक वर्मा, मनीष गोस्वामी, डॉ जमीर, राजकुमार वर्मा, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मनीष सिंह, मैट्रन मधु जायसवाल,सिस्टर नीलम, अमर सिंह, डा शुभम, सुश्री दीपिका, सुधाकर सिंह वर्मा, रमेश चंद्रा, राजेश वर्मा, राकेश प्रताप, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा, जिला सचिव दिवाकर सिंह, जिला सेवा प्रमुख अजय जय माता दी, दीपक सिंह भदौरिया, प्रशांत सिंह, नवल किशोर तिवारी सहित जिला चिकित्सालय के तमाम चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ,सुपरवाइजर, स्टाफ नर्स, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, प्रशिक्षु चिकित्सक, प्रशिक्षु फार्मासिस्ट, प्रशिक्षु नर्सेज, तथा अन्य कर्मचारी बड़ी मात्रा में उपस्थित रहे

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

595352
Total Visitors
error: Content is protected !!