जिलाधिकारी सभी अधिकारियोंके साथ वार्ता करते हुवे।
कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद
बाराबंकी।जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि बीज भण्डार और खाद भण्डार पर ओवररेटिंग तथा नकली पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रवर्तन के कार्यों को और अधिक त्वरित गति से किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवर्तन कार्यों वाले सभी विभाग आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य सम्पन्न करें।
ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार आज लोक सभागार में प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर ज़िलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अधोमानक खाद्य पदार्थ के विरुध्द लगातार अभियान चलाया जाए । उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि हाइवे पर चलने वाले ढाबों पर श्रम प्रवर्तन की कार्यवाही नियमानुसार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में ओवरलोडिंग के विरुध्द लगातार कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों का आवागमन नियमानुसार हो। ज़िलाधिकारी ने कहा कि खनन के कार्य में विशेष रूप से नियमानुसार मानकों को लागू करने के लिए भी नियमित रूप से सम्बंधित अधिकारी भ्रमण करें । बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी विभाग के प्रवर्तन कार्यो के लिए पुलिस प्रशासन से सदैव सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स की कमी किसी भी विभाग को नहीं होने दी जाएगी।