कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी।आज थाना कोठी पर नियुक्त प्रशिक्षु उ0नि0 विशेष कुमार कुरील द्वारा सूचना दी गयी कि प्रशिक्षु उ0नि0 अरुण कुमार यादव पुत्र सुरेन्द्र सिंह यादव निवासी 1621 लवकुशपुरम थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर जो कि जिस सरकारी कमरे में मेरे साथ रहते थे उस कमरे का दरवाजा बहुत समय से बन्द है, मेरे द्वारा आवाज देने के बावजूद दरवाजा नही खुल रहा है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोठी व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बलपूर्वक दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया गया तो उ0नि0 उपरोक्त मृत अवस्था में मिले जिनकी दाहिनी कनपटी पर गोली लगना पाया गया। मौके पर एक सुसाइड नोट मिला जिसमें खुद को माइग्रेन की पीड़ा से ग्रसित होने के कारण आत्महत्या करना पाया गया । प्राथमिक स्तर पर उ0नि0 उपरोक्त द्वारा स्वयं गोली मारकर आत्महत्या किया जाना पाया गया । प्रशिक्षु उ0नि0 विशेष कुमार कुरील और मृतक दोनों आसपास के रहने वाले थे तथा एक ही कमरे में साथ-साथ रहते थे दोनों ने सुबह एक साथ भोजन किया था जिसके बाद विशेष कुमार कुरील सरकारी कार्य से क्षेत्र में चले गये थे वापस आने पर कमरा बन्द पाये जाने पर तथा काफी देर खुलवाने पर भी न खुलने थाने में इसकी सूचना दी गयी थी मृतक के परिजनों को सूचित किया जा चुका है उनके द्वारा तथा उ0वनि0 कुरील द्वारा भी यह बताया गया कि मृतक माइग्रेन की समस्या से ग्रसित था । मृतक के परिजन आ रहे है।सभी पहलुओं की जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।