Naradsamvad

थाना समाधान दिवस में एस पी दिनेश कुमार सिंह ने थाना सतरिख में जनता की सुनी समस्याएं

समस्त थानों में प्राप्त कुल 117 प्रार्थना पत्रों में से 73 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया

कृष्ण कुमार शुक्ल

  बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सतरिख में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना सतरिख में जनसुनवाई के दौरान कुल 08 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया।इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में प्राप्त कुल 117 प्रार्थना पत्रों में से 73 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया जिसमें मौके पर 48 प्रार्थना पत्रों का व 25 का सम्बन्धित घटनास्थल पर जाकर निस्तारण कराया गया। शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424303
Total Visitors
error: Content is protected !!