बाराबंकी।5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं वन अधिकारी आकाशदीप बधावन के द्वारा डीएम आवास पर लगे पुराने बरगद के पेड़ का लोकार्पण कर वन संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षित करने का आवाहन करते हुए आम जन के कल्याण हेतु प्रेरित किया और उन्होंने बताया कि जनपद भर में जितने भी 30 साल से ज्यादा पुराने बरगद पकरिया एवं पीपल के पेड़ों को संरक्षित करने का अभियान चलाया जाएगा और उसके इतिहास के बारे में पेड़ो में चिप लगाई जाएगी इसके बारे में जनता को मीडिया के माध्यम से अवगत कराया गया। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता हरिराम यादव नमिता तिवारी बृजेश तिवारी सुरेंद्र नाथ सैनी दिनेश चंद्र एवम गिरजेश सिंह प्रमोद कुमार सिंह आदि सभी अधिकारी मौजूद रहे।