Naradsamvad

कार्मिक शतप्रतिशत पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए मतगणना : डीएम सत्येंद्र कुमार

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी।सोमवार को जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना में लगे कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक आर आर दामोर व जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मतगणना कार्मिको को संबोधित किया। सामान्य प्रेक्षक आर आर दामोर ने मतगणना कार्मिको को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतगणना कार्मिक निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना सम्बन्धी सभी प्रोसीजर फॉलो करें और किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न होने पाए। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मतगणना कार्मिको को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतगणना कार्मिक मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करे और ध्यान पूर्वक मतगणना प्रक्रिया को सम्पन्न कराए। मतगणना के दौरान शतप्रतिशत पारदर्शिता बरती जाए। मतगणना में लगे एजेंट को सभी डेटा नोट कराते हुए मतगणना सम्पन्न करें। कोई भी समस्या आने पर एआरओ को तुरन्त सूचित करें। मतगणना प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से मतगणना केंद्र नवीन मंडी परिसर पर पहुँचे जिससे मतगणना की प्रक्रिया समय से शुरू की जा सके।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, जॉइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक श्री इंद्रसेन, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर आशीष पाठक द्वारा मतगणना कार्मिको को परीक्षण प्रदान किया गया।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873408
Total Visitors
error: Content is protected !!