Naradsamvad

जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने बैठक कर संगठन का किया विस्तार

 

बाराबंकी।जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा आयोजित मासिक बैठक व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कई बड़े अहम निर्णय लिए गए।संगठन के चेयरमैन द्वारा लिए गए सभी निर्णयों का सर्वसम्मति से पुरजोर स्वागत किया गया। विकासखंड बंकी स्थित अरुणोदय पब्लिक स्कूल मसूदपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम बिछलंगा गांव निवासी एवं दो पंच वर्षीय प्रधानी कर चुके पूर्व प्रधान गनौरा बालक राम यादव जी को बाराबंकी जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।इसी के साथ खिजिरपुर इनायतपुर निवासिनी एवं संगठन की मातृशक्ति तहसील सचिव नवाबगंज रही शबनम बानो को सर्वसम्मति से मातृशक्ति जिला प्रभारी बाराबंकी की जिम्मेदारी सौंपी गई।चेयरमैन श्री यादव ने अपनी जिम्मेदारियों को कम करने के लिए पांच पदाधिकारियों की एक कमेटी गठित कर संगठन की सारी जिम्मेदारी सौंप दी।जिसमें प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव की जिम्मेदारी दुगनी करते हुए प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अपर मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष का पदभार सौंपते हुए मंडल अध्यक्ष अयोध्या विनय कुमार यादव,नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बालकराम यादव,जिला प्रभारी बाराबंकी संजय कुमार यादव सहित पांचों पदाधिकारियों को संगठन की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी।साथ ही चेयरमैन ने सख्त लहजे में यह भी कहा कि यदि किसी भी पदाधिकारी अथवा सदस्य द्वारा संगठन की गतिविधियों के खिलाफ कोई कार्यशैली सिद्ध होती है तो उसे संगठन से निकालते हुए उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही भी कराई जा सकती है।इसी क्रम में बगिया मजरे सफीपुर निवासिनी आंचल राज को मातृशक्ति तहसील अध्यक्ष फतेहपुर नियुक्त किया गया।उक्त सभी निर्णयों पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने समर्थन किया।पर्यावरण जागरूकता के बारे में चेयरमैन धर्म कुमार यादव,प्रदेश प्रभारी धर्मराज यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह,प्रदेश प्रवक्ता सतीश चंद्र, प्रदेश प्रमुख सलाहकार कुंतेश कश्यप,प्रदेश सलाहकार ताहिर रिजवी,राम प्रवेश यादव,मंडल अध्यक्ष विनय यादव,जिलाध्यक्ष बालकराम यादव,जिला सलाहकार मयाराम,अमरीश कुमार वर्मा, तहसील संरक्षक सिरौलीगौसपुर विजय सिंह, ब्लॉक महासचिव देवा मोहम्मद आमिर,मातृशक्ति ब्लॉक अध्यक्ष देवा नीलम देवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष शोभावती,युवा ब्लॉक सचिव देवा सचिन यादव,पंकज कुमार आदि ने सामूहिक रूप से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आगामी जुलाई माह में सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधा रोपित करने व उनका समुचित पालन पोषण करने की अपील की।

अपने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त जिम्मेदार सभी पदाधिकारियों ने अपने सभी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी,लगन,कर्तव्यनिष्ठा व तन्मयता से निभाने का वचन दिया।इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार वासुदेव यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार,प्रदेश सचिव अवधेश कुमार,मंडल सचिव जमुना सिंह,जिला प्रमुख महासचिव पुरुषोत्तम कुमार,जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार,जिला प्रवक्ता अंगद कश्यप, तहसील उपाध्यक्ष नवाबगंज अजीत कुमार,तहसील सचिव नरेंद्र कुमार,युवा तहसील सचिव नवाबगंज सत्यनाम,ब्लॉक संरक्षक बंकी राज कुमार,ब्लॉक उपाध्यक्ष बंकी मोहम्मद

साबिर,ब्लॉक सचिव फतेहपुर राम मिलन,ब्लॉक सचिव हरख अमरेश कुमार द्विवेदी,ब्लॉक उप सचिव देवा सूरज कुमार,ब्लॉक सचिव बंकी राम जी दीक्षित,ब्लॉक सचिव फतेहपुर राम मिलन, उप ब्लॉक सचिव देवा सूरज कुमार,मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष सरला यादव, मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष गायत्री रावत,मातृशक्ति जिला सचिव चांदनी बानो,मातृशक्ति ब्लॉक उपाध्यक्ष देवा मंजू देवी,दिनेश कुमार यादव,यशवंत यादव,संदीप कुमार उर्फ बब्लू,राम मिलन सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।सभी पदाधिकारियों का चेयरमैन ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत कर सभी का सहृदय आभार व्यक्त किया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

425323
Total Visitors
error: Content is protected !!