Naradsamvad

[post-views]

किसी भी दशा में बाहरी व्यक्ति मतदान केंद्रों में नहीं करेगा प्रवेश, मोबाइल फोन भी रहेगा प्रतिबंधित :डीएम सत्येंद्र कुमार

 

किसी भी बूथ पर ना होने पाए किसी भी प्रकार का वायलेंस : मा. सामान्य प्रेक्षक

बाराबंकी। शनिवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त बैठक को सामान्य प्रेक्षक आर. आर. दामोर, जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक शएम दिनेश कुमार सिंह ने सम्बोधित किया। सामान्य प्रेक्षक आर. आर. दामोर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारी यह पहले से ही सुनिश्चित कर ले कि मतदान के दिन किसी भी बूथ पर किसी भी प्रकार का वायलेंस न होने पाये। साथ ही मतदान केंद्रों पर यदि कोई कमी रह गयी हो तो उसे समय रहते पूरी कर ली जाए। वोटिंग के दिन मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्त होने तक जरूरी सूचनाएं समय समय पर देते रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है, साथ ही किसी भी दशा में बाहरी व्यक्ति का बूथ के अंदर प्रवेश वर्जित रहेगा। बूथ के अंदर उस क्षेत्र की वोटर लिस्ट में नामांकित मतदाता के अलावा प्रत्याशी एवं उसका अभिकर्ता और नामित बूथ एजेंट को ही बूथ पर प्रवेश की अनुमति रहेगी। मीडिया के लिये भी स्पष्ट निर्देश है जो उन्हें फॉलो करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत संकलन ऐप सभी लोग पहले से ही मोबाइल में डाउन लोड कर लें जिससे उन्हें समय समय पर सूचनाएं देने में कोई समस्या न हो। इसके अलावा ईवीएम में मॉक पोल के समय से लेकर वोटिंग शुरू होने तक ईवीएम मशीन या अन्य में खराबी होने की दशा में क्या क्या रिप्लेसमेंट किया जाएगा इससे सम्बन्धित सवाल भी पूछे और कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सभी लोग मनोयोग से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाएं। मतदान समाप्ति के बाद सुरक्षित तरीक़े से ईवीएम और निर्वाचन सम्बन्धी समस्त प्रपत्र और सामग्री जमा करने के बाद ही घर जाए। मीटिंग को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस के अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें। फोर्स का मूवमेंट लगातार बना रहे। कोई भी सूचना या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरन्त उसे देखे। एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी ने मतदान के दिन मॉक पोल से लेकर पोलिंग की समाप्ति तक जरूरी जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक  इंद्रसेन, जॉइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी, जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम फतेहपुर रल्ला पल्ली जगत साईं सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1741380
Total Visitors
error: Content is protected !!