रामनगर बाराबंकी।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुक्रम में बी एल ओ शत प्रतिशत मतदान के लिए घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचने का महत्वपूर्ण कार्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिकायत आने पर कठोरता कार्रवाई होगी।उक्त बातें उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने महादेवा ऑडिटोरियम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत बी एल ओ की समीक्षा बैठक के साथ मतदाता पर्ची व वोटर गाइड वितरण के कार्यक्रम में आगे कहा कि मतदाताओं में यह संशय रहता है कि मेरा वोट है कि नहीं है इस भ्रम को दूर करने के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि सभी मतदाताओं तक वोटर पर्ची पहुंचे और वह शत प्रतिशत मतदान करें। पर्ची वितरण रजिस्टर बनाकर घर के मुखिया का हस्ताक्षर जरूर कर ले। किसी राजनीतिक व्यक्ति, कोटेदार, ग्राम प्रधान व प्रभावशाली व्यक्ति के हाथों में पर्चियां कतई ना सौंपी जाए। हर मतदाता तक वोटर पर्ची अवश्य पहुंचे। वोटर गाइड प्रत्येक मुखिया को दिया जाए। सुपरवाइजर भी पूर्ण सहयोग करेंगे। मतदाता सूची पर्ची वितरण की ब्लॉक बार केंद्रीय टीम बनाई गई है। फोन द्वारा खंड विकास अधिकारी समीक्षा व जानकारी करेंगे। आगामी 10 व 11 मई को पचासी वर्ष की अधिक आयु के तथा दिव्यांग का मतदान निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निष्पक्ष तरीके से 111 मतदाताओं के वोट डलवाए जाएंगे। 1 से 200 संख्या के बूथों की मतदाता पर्ची वितरण का कार्यक्रम आज हुआ है शेष बूथों की पर्ची का कार्यक्रम मतदाता पर्ची आने पर किया जाएगा।रजिस्टर कानूनगो अनिल कुमार श्रीवास्तव के संचालन में तहसीलदार महिमा मिश्रा, खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा, सिरौली गौसपुर अमित कुमार त्रिपाठी, सूरतगंज देवेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक सुभाष अवस्थी, रजिस्टर कानूनगो छोटेलाल, सचिव दयानंद, निखिल कनौजिया सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने बूथ स्तरीय लगे मतदाता पर्ची वितरण काउंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।