Naradsamvad

देवा कोतवाल,सी एच सी अधीक्षक सहित दर्जनों बिभूतियों को किया जन कल्याण किसान संगठन ने किया सम्मानित

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी।जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा विगत 27 मार्च को आयोजित होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह में जहाँ सैकड़ो बिभूतियों को सम्मानित किया गया था वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव द्वारा देवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय,यातायात प्रभारी देवा धीरेन्द्र सिंह,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा के अधीक्षक डाक्टर राधेश्याम गोंड,डाक्टर प्रेम गुप्ता,फ़ार्मासिस्ट राम कृपाल,ए एन एम प्रियंका,वार्ड ब्वाय मनोज कुमार, प्रतिभा इंटर कॉलेज भयारा मोड़ देवा के प्रधानाचार्य गुरुमिलन वर्मा,प्रबंधक सत्यनाम शर्मा, प्रवक्ता अमित कुमार,अध्यापक ललित कुमार,प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नरैनी के प्रधानाचार्य इंद्र कुमार वर्मा,देवा डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश मिश्रा,आर्यन हॉस्पिटल के संचालक मनोज कुमार वर्मा उर्फ़ रामू,विधान पॉलीक्लीनिक की रुंजन वर्मा,तान्या रावत व अजय कुमार एवं ग्राम पंचायत इसरहना के प्रधान प्रतिनिधि बाल गोविंद यादव आदि को अंगवस्त्र,प्रतीक चिंह व सम्मानपत्र भेंटकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संगठन के जिला प्रभारी एवं श्याम बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक संजय कुमार यादव,प्रमुख जिला सलाहकर व न्यू विकास हाई स्कूल के संचालक प्रमोद कुमार वर्मा,अंसरा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अंगद कुमार कश्यप, संगठन के युवा तहसील अध्यक्ष अर्पित तिवारी, मातृशक्ति ब्लॉक अध्यक्ष नीलम वर्मा आदि उपस्थित रहे।इस सम्बन्ध में चेयरमैन श्री यादव ने बताया कि होली मिलन सेवा सम्मान का अभियान आठो तक चलाकर संगठन द्वारा अपने शुभचिंतकों व समाजसेवियों को सम्मानित किया जायेगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424411
Total Visitors
error: Content is protected !!