Naradsamvad

बाराबंकी से कांग्रेस के तनुज पुनिया होंगे गठबंधन के प्रत्याशी, समाजवादी व कांग्रेसियों में खुशी की लहर!

 

 

अब्दुल मुईद/नारद संवाद न्यूज बाराबंकी

 बाराबंकी। आज सुबह से ही कांग्रेस पार्टी व समाजवादी पार्टी के संभावित उम्मीदवार अपने-अपने को प्रत्याशी समझ रहे थे किन्तु देर शाम जब लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस द्वारा घोषणा हुई कि बाराबंकी से गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया होंगे जो कांग्रेस पार्टी से है। वहीं प्रदेश स्तर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रदेश की 17 सीटों पर कांग्रेस व 63 सीटों पर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी उतारे जायेंगे। इसके बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर देखने को मिली। वहीं समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग करने वाले खेमें कुछ मायूसी जरूर दिखी, किन्तु अब दोनों पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया और दिलशाद वारसी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।मालूम हो कि तनुज पुनिया वर्तमान में जन-जन तक पहुंच कर लोगों से जनसम्पर्क का अभियान को अधिक गति प्रदान कर दिया है। इस सम्बंध में जब तनुज पुनिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी गरीब मजलूमों की सशक्त आवाज है तथा सर्वसमाज की पार्टी हैं, हमारी पार्टी में सभी वर्ग के लोगों का सम्मान किया जाता है। मालूम हो कि श्री पुनिया से मिलने के बाद लोग उनके व्यवहार के कायल हो जाते हैं। श्री पुनिया कांग्रेस पार्टी का झण्डा लेकर कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों तथा योजनाओं को बताते हुए वर्तमान की भाजपा सरकार की जुमलेबाजी से जनता को होशियार रहने की हिदायत देते हैं। श्री पुनिया ने आगामी चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की मांग किया। उनके इस अभियान में पूरी कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ अब समाजवादी पार्टी के नेता भी मिलकर अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत शुरू कर दिया। गठबंधन प्रत्याशी के रूप में पूरे दमखम के साथ अपनी चुनावी पिच तैयार कर लिया है और विपक्षी दल के प्रत्याशी को करारी शिकस्त देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार नजर आ रहे हैं, वहीं इस बार कांग्रेस पार्टी ने युवा वर्ग का प्रत्याशी घोषित किया गया है इस कारण युवाओं की फौज अपने नेता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। वहीं सत्तारूढ़ दल से दर्जनों प्रत्याशी अपने-अपने को समर्पित एवं निष्ठावान बता रहे हैं लेकिन अन्दर ही अन्दर एक दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस बार भाजपा को अन्य दल से नहीं बल्कि अपने ही दल के भितरघातियों से अत्याधिक संघर्ष करना पड़ेगा। टिकट कंफर्म होने पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो0 दिलशाद वारसी, मो0 अरशद, हसीब नेता, मो0 हसीब, सरवर अली, राशिद अली, पुत्तन बाबा, जाहिद बाराबंकवी, निसार राइन, भोलू आदि लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

217206
Total Visitors
error: Content is protected !!