Saturday, May 18, 2024
HomeLatest Newsआगामी महाशिवरात्रि मेला आने को लोधेश्वर में फैली जगह-जगह गंदगी बाबा रामनाथ...

आगामी महाशिवरात्रि मेला आने को लोधेश्वर में फैली जगह-जगह गंदगी बाबा रामनाथ ने दिया बड़ा बयान

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

रामनगर बाराबंकी। उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि मेला के सिर्फ 5 दिन बचे हुए हैं।परंतु लोधेश्वर मंदिर प्रांगण में गंदगी फैली हुई है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।श्री लोधेश्वर महादेवा में 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर विशाल मेला लगेगा। 15 दिन पहले से ही यहां कावड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं का क्रम शुरू हो जाता है। लगभग 10 लाख श्रद्धालु अपने इष्ट भोलेनाथ को जलाभिषेक कर मनवांछित फल प्राप्त करते हैं। 24 फरवरी से महादेव मेले में कावड़ लेकर श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो जाएगा, लेकिन प्रशासन ने अभी तक पेयजल, मार्ग प्रकाश व साफ सफाई नहीं शुरू कराई है।अभरण कुंड में गंदगी व्याप्त है, जिसकी सफाई नहीं की गई है। कुंड में पानी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है।संबंधित अधिकारी जानकर अनजान बने हुए हैं। लोधेश्वर महादेव के नाथ कुटी महंत बाबा रामनाथ ने बताया लोधेश्वर का अभरण कुंड बदबू कर रहा है। जगह-जगह गंदगी फैली हुई है लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। संबंधित सचिव देखने तक नहीं आता है। सिर्फ ठेकेदार के द्वारा₹400 स्क्वायर फीट जमीन दुकान लगाने के लिए लोगों को दी जा रही है जबकि जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया जा चुका है फिर भी जिला अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। खुलेआम ठेकेदारी प्रथा से लोधेश्वर महादेव की जमीन पर ठेकेदार भूं माफिया हावी दिखाई दे रहे हैं।डीएम साहब संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े