Naradsamvad

[post-views]

ओम शांति शिक्षा निकेतन विद्यालय में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

टिकैतनगर बाराबंकी।टिकैतनगर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम ककरहा स्थित ओम शांति शिक्षा निकेतन विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी ड्राइवर शक्ति यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह व विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकृष्ण पांडे व प्रशांत सिंह रहे।ककरहा में स्थित ओम शांति शिक्षा निकेतन में गुरुवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्यतम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभ्रांत लोग व आसपास गाँवो के लोग के साथ साथ विद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं व उनके अभिवावक भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष अवनीश सिंह विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम कृष्ण पाण्डे व प्रसांत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उक्त कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रोग्राम में विभिन्न कार्यक्रमों का बड़े ही मनमोहक ढंग से मंचन किया। कार्यक्रम में आए आगुन्तको ने कलाकारों को सहयोग राशि भेंट की।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ममता सिंह उप प्रधानाचार्य, देवानंद मिश्रा कार्यक्रम व्यवस्थापक उपेंद्र तिवारी, प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, रमेश अवस्थी, रोहित यादव ,रंजीत कुमार, आकांक्षा मिश्रा, निवेदिता गुप्ता, अनामिका सिंह ,काजल निषाद ,निधि सिंह ,कमलाकांत द्विवेदी, कन्हैयालाल अवस्थी, विनय सिंह ,उमेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1725879
Total Visitors
error: Content is protected !!