Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
‘उनका नाम खराब मत करो’, एआर रहमान के बचाव में उतरीं Ex वाइफ सायरा, बताई तलाक की वजह World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News The healthy season has arrived, now take care of your heart | हेल्थी सीजन आया, अब दिल का भी रखे ख्याल: कानपुर में लगे स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञों ने दी कोलेस्ट्राल कम लेने की सलाह – Kanpur News Scooty riding miscreants looted a woman’s earrings in Meerut | मेरठ में स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के कुंडल लूटे: पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही – Meerut News न मशीन की जरूरत, न बड़े निवेश की, घर बैठे शुरू करें ये काम, हजारों में होगा… महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को रेलवे की तरफ से सौगत, चलाई जाएंगी कई स्पेशल ट्रेन!

वैज्ञानिक सोच के साथ किये गए प्रयास ही एक उत्कृष्ट मॉडल के रूप में प्रदर्शित होते हैं: सी.डी.ओ. एकता सिंह

 

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज बाराबंकी

बाराबंकी।”विद्यार्थियों में अपने आस-पास की समस्याओं के निदान के लिए वैज्ञानिक सोच के साथ किये गए प्रयास ही एक उत्कृष्ट मॉडल के रूप में प्रदर्शित होते हैं। यह विद्यार्थियों की प्रतिभा विकसित करने का श्रेष्ठ मंच है।” यह विचार मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने जिला विज्ञान क्लब , बाराबंकी के तत्वावधान में किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में व्यक्त किये। प्रदर्शनी में 51 विद्यालयों के 73 मॉडल प्रदर्शित किए गए।इसके पूर्व परियोजना निदेशक डी आर डी ए मनीष कुमार, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, जीजीआईसी प्रिंसीपल डॉ सुविद्या वत्स, ने दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी ,परियोजना निदेशक मनीष कुमार द्वारा विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए विज्ञान मॉडल का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी ने कहा प्रतिकूल मौसम के बाद भी विद्यार्थियों ने जिस उत्साह से जनपद के कोने कोने से आकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है वह उनके उत्साह को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान मात्र किताबो तक सीमित नही है इसको दैनिक जीवन मे घर की दहलीज से लेकर विद्यालय के कक्षा कक्ष तक आसानी से महसूस किया जा सकता है।प्रधानाचार्य जीजीआईसी डॉ सुविद्या वत्स, ज्ञान चन्द्र शुक्ल , इन्द्र कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को पुष्प गुच्छ भेंट किये।समन्वयक जिला विज्ञान क्लब आशीष पाठक ने विज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और इस वैज्ञानिक सोच के साथ निर्मित मॉडल के उपयोगिता पर ध्यान देने की बात कही।मॉडल प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्य ज्ञान प्रकाश , व्याख्याता मेकेनिकल राजकीय पॉलीटेक्निक हरख, डॉ बिनीत गुप्ता प्रोफेसर आई टी रामस्वरूप टेक्निकल विश्वविद्यालय, राजकीय पॉलीटेक्निक हरख से डॉ साक्षी मिश्रा और राम स्वरूप विश्वविद्यालय से डॉ कार्तिकेय तिवारी द्वारा सभी मॉडल का गहन निरीक्षण एवं प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तर के माध्यम से मॉडलों का मूल्यांकन किया। इस आधार पर खिलाड़ी दास इंटर कालेज हसुवापुर के अभयराज को टॉयलेट क्लीनर इंस्ट्रूमेंट् के लिए प्रथम स्थान, पी डी जैन इंटर कालेज टिकैतनगर के आलोक एवं रिंकू को एनर्जी एंड वाटर सेविंग मॉडल के लिए द्वितीय और जनता इंटर कालेज के आकाश , सार्थक को वाहन नियंत्रक केंद्र के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इनको क्रमशः 5 ,3 तथा 2 हजार रुपये का डमी चेक तथा प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो दिया गया। इसी के साथ नूर मोहम्मद इंटर कालेज जैदपुर के मुदित और डी ए वी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की करीना और क्षमा को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र , मोमेंटो और एक हजार रुपये की धनाशी का डमी चेक मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा प्राप्त हुआ। पुरस्कार की धनराशि इनके खाते में भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त इन स्थान प्राप्त मॉडल के साथ मण्डल स्तर पर भेजे जाने हेतु चयनित मॉडल में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज दरियाबाद के अनुज, राजकीय हाई स्कूल घुंगतेर के आकाश ,अभय जीआईसी बाराबंकी के वफ़ा अब्बास,मो आमिर , राजकीय हाई स्कूल चौबीसी के प्रशांत ,प्रीतम , राजकीय हाई स्कूल रसूलपुर हाउस के नूर मोहम्मद, नेशनल इंटर कालेज की रोली, डिम्पल और अर्पिता निगम,राजकीय इंटर कालेज बेलहरा के नबी अहमद, जनपद इंटर कालेज हरख के जगमोहन ,करन और राजकीय हाई स्कूल मित्तई के ललित और अल्ताफ के मॉडल का चयन किया गया है।इस आयोजन का उद्देश्य ग्रास रूट लेवल पर बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता तथा वैज्ञानिक पद्धति के कार्यकलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र ,प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, कार्बन प्यूरिफिकेशन सिस्टम, न्यू क्लियर पावर प्लाण्ट, मशीन लर्निंग , पैकर होल्डर, घुमंतू पशुओं द्वारा विद्युत उत्पादन, सेंसर बेस ट्रैफिक सिग्नल, तापीय ऊर्जा यंत्र ,स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, हाइड्रोलिक ब्रेक, अर्थ क्वेक अलार्म, ,सिटी ट्रैफिक सॉल्यूशन, सोलर पावर इरिगेशन सिस्टम आदि मॉडल प्रदर्शित किए गए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य आजाद इंडस्ट्रियल कालेज दिनेश चन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य नेशनल इंटर कालेज डॉ रामू मौर्य प्रिंसिपल जागृति इंटर कालेज रमेश ओझा , प्रिंसिपल आलोक श्रीवास्तव, प्रिंसिपल घनश्याम मौर्य, प्रिंसीपल जे पी पांडेय, प्रिंसिपल डॉ नन्हे सिंह, प्रिंसिपल शैलेन्द्र गिरी , राजीव त्रिवेदी, सुनील कुमार, बान बिहारी , प्रियंका त्रिपाठी , प्रियंका जायसवाल , कौशल किशोर धीमान , आशुतोष , वीरेन्द्र सिंह, रविन्द्र राय, रोशन लाल, लीला रमन,सहित अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

अन्य खबरे

World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News

In Ghaziabad, religious leader Pramod Krishnam said- SP is behind Sambhal riots | गाजियाबाद में ​​​​​​​धर्मगुरु प्रमोद कृष्णम बोले-संभल दंगा के पीछे सपा: कहा-पार्टी के कुछ नेता इन उपद्रवियों को उकसा रहे, योगी सरकार ऐसे लोगों से निपटना जानती है – Ghaziabad News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

801576
Total Visitors
error: Content is protected !!