Sunday, May 5, 2024
HomeLatest Newsतहसील हैदरगढ़ में डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में  सम्पूर्ण समाधान दिवस...

तहसील हैदरगढ़ में डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में  सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी हैदरगढ़।जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील हैदरगढ में सम्पूर्ण संमाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी श सत्येन्द्र कुमार झा ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों सम्बंधित अधिकारी मौके पर जा कर निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें, प्रत्येक प्रकरण की जांच के समय शिकायतकर्ता का पक्ष अवश्य सुना जाए तथा सभी तथ्यों की भॅलिभॉति जांच करने के उपरान्त ही प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 204 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें राजस्व विभाग से 129, पुलिस विभाग से 23, विकास विभाग से 14, विद्युत विभाग से 06, नगर पंचायत से 03, चकबन्दी से 03 तथा अन्य विभागों से कुल 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से सम्बन्धित 03 प्रकरणो का तत्काल निस्तारण भी कराया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह , उप जिलाधिकारी हैदरगढ अनुराग सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस , परियोजना निदेशक मनीष कुमार, तहसीलदार हैदरगढ , जिला पूर्ति अधिकारी राकेश सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस पी सिंह , जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार , जिला कृषि अधिकारी राजित राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दूबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें ।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े