Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल! 🔸सुबेहा में चला सघन चेकिंग अभियान, पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लगाई फटकार!
[post-views]

जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

 बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत के बाद दफनाये गये शव का गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।स फदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी 35 वर्षीय सुलेमान पुत्र मोल्हे जो नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान मे पत्नी के साथ किराये पर मकान लेकर रहता था। 3/4 दिसम्बर 2022 की रात्रि को सुलेमान को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। उस दौरान हार्ट अटैक की बात सामने आने के कारण ग्राम प्यारेपुर सरैया मे बांस कोठी के निकट दफन कर दिया गया था। घटना के कुछ दिन बाद मृतक भाई के किराये के मकान पर पहुंची बहन रूबी को मामला संदिग्ध लगने पर गत दिसंबर माह मे मुकदमा संख्या 1251 धारा 302, 504,506 का अभियोग दर्ज किया गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी सदर विजय कुमार द्विवेदी की मौजूदगी मे नगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी एव चौकी प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2049396
Total Visitors
error: Content is protected !!