रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी।विकास खंड बनीकोडर अंतर्गत ग्राम पंचायत सनौली के मिनी सचिवालय में क्षेत्र के संभ्रांत क्षेत्रीय पत्रकारो को आमंत्रित करके फूल माला व अंगवस्त्र शाल्यार्पण से उन्हें सम्मानित किया।इस दौरान एक सवाल के जवाब में प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ वर्मा उर्फ गुड्डू ने कहा कि पत्रकार रात दिन लग कर खबरे एकत्र करते है और जनता तक पहुचाते इसकी जितनी सराहना की जाय कम है,वही जिला पंचायत सदस्य चख्खन लाल यादव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जिन्हें सम्मान देना हमारे लिए बड़ी गर्व की बात है समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य चक्खन लाल यादव ने दर्जनों पत्रकारों का स्वागत व सम्मान करते हुए नववर्ष की मंगल कामनाओं के साथ ढेरों बधाइयाँ दीं।इस मौके पर पंचायत मित्र प्रेम वर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, रोमित वर्मा, अरविंद वर्मा, कृष्णानंद वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।