रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।ओवर लोड डम्फरो से बड़े पैमाने पर बेची जा रही पीली मिट्टी छात्र छात्राओं और आने जाने वाले राह गीरों के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है।ज्ञात हो कि तहसील रामनगर के अन्तर्गत तेलवारी गांव के पास बड़े स्तर पर पीली मिट्टी के खनन का कारोबार किया जा रहा है।ओवरलोड डंपर सड़क मार्गों पर धूल उड़ाते हुए फर्राटे भर रहे हैं जो कि आम जनता के साथ साथ छात्र छात्राओं के लिये परेशानी का सबब बने हुए हैं।विगत दो दिन से किसान के खेत मे ठेकेदारों के द्वारा पीली मिट्टी का खनन का कार्य जे सी बी से किया जा रहा है।ओवरलोड डंपर गांव से गुजरने वाले मार्गो पर धूल उड़ाते हुए निकल रहे हैं।जिससे मार्गो पर निकलने वाले राहगीर व छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क मार्ग पर निकलने वाले मिट्टी से लदे ओवरलोड तेज रफ्तार डंपर दुर्घटना का भी कारण बने हुए हैं।जिसके चलते क्षेत्र के जागरुक जनों ने उपजिलाधिकारी महोदय से इस अहम समस्या पर गौर किये जाने की मांग की है।