Saturday, May 18, 2024
HomeLatest Newsगणेशपुर में एक मुश्त समाधान योजना से जमा कराया गया ढाई लाख...

गणेशपुर में एक मुश्त समाधान योजना से जमा कराया गया ढाई लाख का बिल

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर बाराबंकी। समाज शिक्षा केंद्र गणेशपुर कस्बा के रामलीला मैदान के परिसर में आज एकमुश्त ओटीएस समाधान योजना के अंतर्गत कई उपभोक्ताओं ने अपना विद्युत बिल जमा किया।उपखण्ड अधिकारी रामनगर दिलीप कुमार जायसवाल व अवर अभियन्ता सन्तोष कुमार जेई ने पहुंच कर गणेशपुर विद्युत उपभोक्ताओं से रूबरू होकर बिजली का बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत 100% ब्याज मुक्त योजना से सभी उपभोक्ता 30 नवंबर 2023 तक पूरा बिजली का बिल जमा करके लाभान्वित हो सकते हैं।अगर उपभोक्ता पूरा बिल अपना नहीं जमा कर सकते हैं तो वह, अपना रजिस्ट्रेशन ओ टी एस करा करके प्रति माह किस्त के हिसाब से भी बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।वही 30 नवंबर 2023 तक अगर जो लोग बिजली का बिल नहीं जमा कर पाते हैं तो उनके लिए दिसंबर में भी 75% ब्याज मुक्त की छूट मिलेगी।गणेशपुर कस्बा में मंगलवार को कनेक्शन के 80 बिल जमा किए गए वही 52 बिल ओ टी एस से जमा हुवे।करीब ढाई लाख रुपए का बिल वसूली कर जमा किया गया।इस अवसर पर टीजी टू प्रमोद कुमार, शेषनरायण पाण्डेय, टीजी टू लैनमैन कमलेश कुमार, पवन कुमार ,कल्लू ,अरुणेशपाल मीटर रीडर अभिषेक सिंह, संकल्प मिश्रा, लैनमैन सुरेश कुमार, अनिल कुमार, पृथ्वी, पप्पू मिश्रा ,सत्यम हरिओम जायसवाल मोहित मिश्रा सत्यम जैन सहित तमाम विद्युत उपभोक्ता भी मौजूद रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े