Naradsamvad

सांसद ब्लॉक प्रमुख ने बीडीसी प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ

 

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर बाराबंकी।भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन रामनगर स्थित देवलॉन में किया गया।प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद उपेंद्र सिंह रावत पूर्व विधायक शरद अवस्थी व ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर कर किया गया।चार सत्र में चले इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा की देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।साथ ही साथ सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान सांसद ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है।सांसद और विधायक की तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य भी जनप्रतिनिधि होते है।इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी को पूर्ण रूप से अवगत कराना है।जिससे आप गांव क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवा सके।योजना की जानकारी होने से कोई भी अधिकारी आपको बरगला नहीं सकता है।साथ ही उन्होंने पहले की सरकारों तथा भाजपा की सरकार के कार्यों की विस्तृत रूप से तुलना कर उपस्थित जन समूह को संबोधित किया। अगले क्रम में पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने अटल बिहारी वाजपेई की सरकार से लेकर मोदी योगी सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत चर्चा की।वहीं ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने शिविर में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।इस सरकार में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है देश और समाज के हित में जो कार्य योगी और मोदी सरकार द्वारा किए गए हैं वह अन्य दलों की सरकारें आज तक नहीं कर सकी।आप सभी लोग 2024 के आने वाले चुनाव में पूरे मनोयोग से जुट कर पुनः केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का काम करें।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शेखर हरायण पूर्व ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह गुरशरण लोधी मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला शैलेंद्र सिंह सुशील वर्मा रामसागर कनौजिया बलवंत प्रजापति बीडीसी सुमन लता त्रिवेदी मीना कुमारी मिश्रा मनोज मिश्रा कामिनी अवस्थी व राजेश त्रिवेदी समाजसेवी मनोज मिश्र सहित बीडीसी सदस्य एवं प्रधान मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420597
Total Visitors
error: Content is protected !!