रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय मार्ग के बीच रास्ते स्थित संजय सेतु पुल घाघरा घाट पर रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने से पुल पर भिड़ंत हो गई। रोडवेज बस लखनऊ से गोंडा बलरामपुर जा रही थी वहीं बहराइच से ट्रक सामने से आ रही थी दोनों की टक्कर में एक चालक का हाथ पैर टूट गया जिसका स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय में इलाज चल रहा है वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। दोनों की टक्कर से हाईवे पर भीषण जाम लग गया। थाना रामनगर की पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए जाम पर काबू पाया है।