Naradsamvad

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने कटियारा गौशाला का किया औचक निरीक्षण दिए निर्देश

 

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर बाराबंकी।खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी के द्वारा आज कटियारा गौआश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक मिला। बता दें इस गौशाला में 639 गाय व सांड है गौशाला में बिजली की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा भी लगे हैं।बृहस्पतिवार को खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी व ज्वाइंट बी डीओ नंद कुमार पांडेय ने गौआश्रय स्थल कटियारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान केयरटेकर व कुछ कर्मचारी मौके पर मौजूद मिलें।आनन फानन में ग्राम विकास अधिकारी ऋषभ पांडेय व जो नही पहुंचे थे केयरटेकर वह भी गौशाला पहुंच गए।निरीक्षण के दौरान पशुओं के चारे वाली चरही का ग्राउंड स्थल से ऊंचाई कम पाए जाने पर नाराजगी जताई। निरीक्षण पंजिका ना पाए जाने पर सचिव को सख्त निर्देशित करते हुए कहा शीघ्र ही निरीक्षण पंजिका बनाएं।चारा गोदाम में सूखे भूसे के अलावा हरा चारा व चोकर नदारद मिला दिन के बारह बज जाने के बाद भी गायों को चारा नही दिया गया था। चन्नी खाली पड़ी थी। जब बी डी ओ ने गुड़ चना व केला गोवंशों को खिलाना शुरू किया तो गौवंशो का हुजूम उमड़ पड़ा। गौशाला परिसर में धूप से बचाने के लिए छायादार पौधों का रोपड़ करने को कहा गया। छोटे बछड़ा व बछिया के लिए अलग से टीन सेड लगाने के निर्देश दिए गए।बता दें यह गौशाला आश्रय स्थल बी डी ओ का ड्रीम प्रोजेक्ट है औचक निरीक्षक हमेशा किया करते है।गौशाला में कार्यरत केयरटेकर राजेंद्र कुलदीप ने बताया कई महीनो से मानदेय नही मिला है जिससे मेरे परिवार की जीविका में लाले पड़े हैं।इस दौरान जेई एम आई प्रमोद तिवारी तकनीकी सहायक आफताब आलम प्रधान प्रतिनिधि राजमल वर्मा ठेकेदार दिलेराम यादव मौजूद रहे।खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया बताया गौशाला में सब कुछ ठीक-ठाक मिला है छायादार पेड़ लगाने के निर्देश सचिव को दिए गए हैं, और गौशाला में एक टीन शेड छोटे बछड़ों के लिए भी लगाया जाएगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

558713
Total Visitors
error: Content is protected !!