Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
पुवायां तहसील से हुए फर्जी सत्यापन के सहारे बंडा मंडी में हुई कागजों में धान खरीद UPSS B PACS LTD लालपुर शाखा बंडा मंडी पर अब तक हुई 12400 कुंतल खरीद जिसमे हजारों कुंतल के फर्जी कागज लगाए गए महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल महादेवा महोत्सव के तृतीय दिवस पर विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम महादेवा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर दोपहर से लेकर रात तक सांस्कृतिक मंच से कई फेमस कलाकारों के कार्यक्रम हुए आयोजित महोत्सव में जिलाधिकारी भी रहे मौजूद बरेली के फ्यूचर यूनिवर्सिटी में फर्रुखाबाद की सीपीआई टीम ने किया शानदार प्रदर्शन महादेवा महोत्सव:फेमस गायिका स्वाती मिश्रा नें राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गाना गाकर श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध 

जैदपुर पौधशाला मे आयोजित हुवा वानिकी नववर्ष

 

 

रिपोर्ट/अब्दुल मोमिन नारद संवाद मसौली बाराबंकी। वृक्ष लगाना सबसे पुनीत कार्य है, वृक्षों से हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष बहुत से लाभ मिलते हैं, हमें फल फूल छाया मिलती है पशु पक्षियों को भोजन मिलता है और पर्यावरण संतुलित रहता है।उक्त विचार रविवार को सफदरगंज चौराहे पर स्थित जैदपुर पौधशाला मे आयोजित वानिकी नववर्ष गौष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कही। उन्होंने सभी से एक एक पेड़ लगाने की अपील करते हुए आज हरियाली संरक्षित रखने पर ही कल हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। पर्यावरण संरक्षण के प्रति यदि हम जागरूक नहीं हुए तो आने वाले समय में हमारे समक्ष गंभीर चुनौती खड़ी हो सकती है, इसलिए पौधरोपण व पौधों की सुरक्षा का यह महाभियान निरंतर चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि, अपने लगायें हुए पेड़ की सही ढंग से परवरिश करें तथा वर्तमान समय वृक्ष लगाने के लिए सबसे सही समय है आप सभी लोग अपने आसपास खाली पड़ी भूमि पर वृक्ष लगाएं। डीएफओ रुस्तम परवेज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार वनों के सृजन-संरक्षण पर और तेजी से कदम बढ़ा रही है। यूपी में सफलतापूर्वक वृहद रूप से 36.15 करोड़ पौधरोपण करने के बाद योगी सरकार अब वानिकी नववर्ष भी मना रही है जो प्रदेश के सभी 75 जनपदों में समान रूप से पौधरोपण के पश्चात 1अक्टूबर से 30 सितंबर 2024 तक चलेगा उन्होंने वृक्षारोपण की उपयोगिता और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी, तथा वृक्षों के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस मौक़े पर एसडीओ एन के सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे उद्यान विभाग से देवदत्त मिश्रा जिला पंचायत सदस्य राम सिंह उर्फ़ भुल्लन वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, रेंजर सुबोध शुक्ला, ओमकार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

843036
Total Visitors
error: Content is protected !!