Naradsamvad

जनपद बाराबंकी के नवागत डी. एम. बने सत्येंद्र कुमार

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी/रामनगर।जनपद बाराबंकी के जिला अधिकारी अविनाश कुमार की अच्छी कार्यशाली को लेकर उनका तबादला आज जनपद झांसी में कर दिया गया।श्री कुमार बहुत ही मिलनसार प्रतिभाशाली और अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे।उनकी कार्यशैली से जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी व बाराबंकी की जनता खुश थी।जिलाधिकारी के तबादले की खबर सुनकर तमाम संभ्रांत लोग उनसे मिलने उनके डीएम आवास पहुंच गए।वही बाराबंकी के नवागत जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार को बनाया गया है, जो काफी युवा और तेजतर्रार हैं।उनका तबादला जनपद महाराजगंज से बाराबंकी के लिए किया गया है।डीएम के तबादले की खबर सुनकर तमाम बाराबंकी वासियों ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर अविनाश कुमार व नवागत जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार की फोटो शेयर की है।बता दें बाराबंकी डीएम अविनाश कुमार ने पर्यटन विभाग को रामनगर क्षेत्र के उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव के विकास के लिए काशी की तर्ज पर विकास कार्य योजना तैयार कर पत्र पर्यटन विभाग को विकास के लिए भेज दिया है।वहीं महादेवा के ऑडिटोरियम में बाढ़ की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला अधिकारी अविनाश कुमार को काशी बनारस की तरह ही लोधेश्वर महादेवा का विकास करने की बात कही थी।श्री कुमार ने मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन बड़ी गंभीरता से किया।जागरूक लोगो का कहना है अब नवागत जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार श्री लोधेश्वर महादेव धाम की जो विकास की कार्य योजना है उसको आगे बढ़ाएंगे और काशी की तर्ज पर लोधेश्वर धाम का विकास योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार करेंगे।जिले में उनके सामने कई बड़ी चुनौती होगी लोधेश्वर महादेव की बहुत सारी आबादी की जमीन, मंदिर की जमीन भूंमाफियाओं ने कब्जा कर पक्का मकान दीवार बना रखा है,उसको खाली कराना जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

435451
Total Visitors
error: Content is protected !!