Naradsamvad

[post-views]

प्रेम प्रसंग के चलते नशीला पदार्थ खाकर प्रेमी युगल अपनी जीवन लीला की समाप्ति

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद
टिकैतनगर बाराबंकी ।मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम कस्बा इचौली के मोहल्ला कजियाना का है। ग्रामीणों के अनुसार यहां के निवासी सैफी पुत्र मुनीर 22 वर्ष पड़ोस की ही रहने वाली नाजिया पुत्री इकराम 19 वर्ष के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे। लेकिन परिजनों को यह मंजूर नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के परिजनों में अनबन थी। युवती के परिजनों ने उसका विवाह कहीं और तय कर दिया था। इसी को लेकर दोनों ने शुक्रवार की भोर जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर दी। पुलिस मामले में पहले तो जानकारी से ही इंकार करती हर रही लेकिन ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को अंतिम संस्कार रोका और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही युवती के परिजन उसको लेकर कहीं चले गए। ग्रामीणों की माने तो उसकी भी मौत हो चुकी है परिजन उसे लेकर अपने पैतृक गांव कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के मीरापुर चले गए थे। कोतवाल अंगद प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं युवती को परिजन कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के अपने पैतृक गांव लेकर चले गए थे। जिसको कोतवाली बदोसराय पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1235926
Total Visitors
error: Content is protected !!