Naradsamvad

कमरा बंद करके फांसी का फंदा बनाकर महिला ने अपनी जीवन लीला की समाप्त

रिपोर्ट वॉइस एडिटर के के शुक्ला/ रिंकू वर्मा

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। थाना बदोसराय अंतर्गत कमरे के अंदर एक महिला का शव लटकता हुआ पाया गया है महिला के गले में रस्सी के दो अलग-अलग निशान पाए जाने से मामला संदिग्ध लग रहा है मौके पर पहुंचे महिला के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है।कोतवाली बदोसराय  के ग्राम सफीपुर मजरे अमरा देवी में शुक्रवार को दिन में करीब तीन बजे राधा देवी पत्नी स्वर्गीय उमेश कुमार का शव एक प्लास्टिक की रस्सी के सहारे कमरे में लटकता हुआ मिला है उसके पैर पूरी तरह से जमीन पर लगे हुए थे कोतवाली क्षेत्र के दनापुर से पहुंचे उसके भाई महेश कुमार ने जेठ एवं जेठानी पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला के गले में रस्सी के दो निशान होने से मामला हत्या का लग रहा है । मृतक के तीन पुत्र राज ,आर्यन प्रिंस हैं मृतका के पति उमेश की तीन वर्ष पूर्व सडक दुर्घटना में मौत हो गयी थी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया  कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

 

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873505
Total Visitors
error: Content is protected !!