Saturday, May 18, 2024
HomeLatest Newsअमोली हिसामपुर में मानकों के विपरीत खुदाई कर रेलवे का परमिशन कराकर...

अमोली हिसामपुर में मानकों के विपरीत खुदाई कर रेलवे का परमिशन कराकर बेची जा रही अवैध तरीके से पीली मिट्टी एसडीएम बेखबर

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोली हिसामपुर में खनन माफियाओं के द्वारा जे सी बी से अवैध तरीके से कृषि योग्य भूमि पर खुदाई कर रेलवे विभाग की आड़ में कागज पास करवाकर हाईवे के किनारे कई जगह-जगह पर अवैध तरीके से पीली मिट्टी डंपरों के द्वारा बेची जा रही है।रामनगर क्षेत्र के कई मार्गों पर तेज रफ्तार में दौड़ते हुए डंपर नजर आ रहे हैं।तहसील प्रशासन इस जानकारी से बेखबर है। जिससे खनन माफियाओं के और भी हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।इन्ही डंपरों से कई मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।डंपर की स्पीड इतनी तेज रही रहती है की आने जाने वाले आसपास के गांव के स्कूली बच्चों की जान का खतरा हमेशा बना रहता है। बता दे पीली मिट्टी कई ढाबों पेट्रोल पंपों की चिन्हित जमीन व कई अन्य गांवों में गणेशपुर बडनपुर तक मिट्टी बड़े पैमाने पर बेची जा रही है।इस संबंध में एसडीम रामनगर का कहना था कि अगर रेलवे की परमिशन के द्वारा मिट्टी की खुदाई की जा रही है और अलग जगह पर बेची जा रही है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े