Naradsamvad

विद्युत पोल गिरने से बिजली बाधित अधिशाषी अभियंता दिलीप यादव ने लिया संज्ञान

वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर/बाराबंकी।बीते एक सप्ताह पूर्व भीषण बारिश के कारण पावर हाउस त्रिलोकपुर के अंतर्गत ग्राम अमलोरा से पूरेभगई जाने वाले मार्ग पर कमलेश पाल के घर के पास दो बिजली के खंभे टूट कर गिर गए थे जिससे अमलोरा गांव के लगभग 28 घरों में बिजली नहीं जा पा रही है।
भीषण गर्मी में ग्रामवासी परेशान है।
मामला संज्ञान आने पर अधिशासी अभियंता दिलीप यादव ने पत्रकार से बताया कि बिजली विभाग अधिकारियों के संज्ञान में मामला नहीं था मामले की जानकारी हुई है।
मौके पर जेई व लाइनमैन को भेज कर विद्युत सप्लाई चालू की जाएगी।क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद जाबिर व पूर्व प्रधान वीरेंद्र तिवारी के सहयोग से उपकेंद्र त्रिलोकपुर में ट्रैक्टर से दो पोल मंगवा लिया है।लेकिन बिजली विभाग के लाइनमैन मौके पर नहीं पहुंचे। लाइनमैन उत्तम बाबा ने बताया कि हाइड्रा मिल नहीं पाया था इसलिए आज विद्युत पोल खड़े नहीं कर पाए हैं। बुधवार को विद्युत पोल गांडकर बिजली लाइन सही करके विद्युत सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424444
Total Visitors
error: Content is protected !!