Naradsamvad

रामनगर क्षेत्र में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।तहसील क्षेत्र के सभी कस्बों और ग्रामों में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाई गई।सभी कल कारखानों एवं अन्य औद्योगिक परिसरों भवनों कार्यस्थलों में कारीगरों मिस्त्रियों द्वारा विश्वकर्मा जी का पूजन कर अपने अपने औजारों उपकरणों आदि की पूजा की गई।वहीं गणेशपुर कस्बे की प्रसिद्ध लकड़मंडी बड़नपुर में विश्वकर्मा जी के नवनिर्मित मंदिर पर हवन पूजन के बाद दरबार सजाकर सुंदर रथयात्रा निकाली गई।लकड़मण्डी से चलकर ये शोभायात्रा गणेशपुर रेलीबाजार लोहटी जई मीतपुर झाला आदि ग्रामों में होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचकर पूर्ण हुई।
बता दे विश्वकर्मा पूजा तहसील रामनगर व विकासखंड सूरतगंज मे कई जगहों पर विश्वकर्मा पूजा करके शोभा यात्रा निकाली गई सभी कारीगरों ने आज अपने सभी औजारों की पूजा अर्चना की और छुट्टी पर रह कर विश्वकर्मा जयंती बनाई। इस अवसर पर पंडित अनिल कुमार शुक्ला रामू विश्वकर्मा शिवराम रावत राजाराम यादव कल्लू मिस्त्री सहित तमाम लोग शोभा यात्रा में शामिल रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

687042
Total Visitors
error: Content is protected !!