Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
शाहजहाँपुर: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जारी शासनादेश में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करना डीएसओ शाहजहांपुर को पड़ गया महंगा… निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अभियंता:जिलाधिकारी  श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों ने नगर में निकाला कन्हैया डोल  सोलह वर्षीय युवती के रेप के मामले में प्रभारी निरीक्षक मसौली लाइन हाजिर व त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार निलंबित  बाराबंकी पुलिस प्रशासन नें धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य की पांच करोड़ बीस लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क हमारे प्रदेश के किसान आज उपज में महाराष्ट्र के केले को दे रहे टक्कर : मोनिका एस. गर्ग

रेलवे की आंड में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी खनन तहसील प्रशासन बेखबर

 

रेलवे की आंड में अवैध तरीके से बेंची जा रही डंपर से पीली मिट्टी

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।रामनगर तहसील में खनन माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं बड़े पैमाने पर जे सी बी से धरती का सीना चीर कर खुदाई कर पीली मिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है।राजस्व व पुलिस प्रशासन की नजर अभी तक इन खनन माफियाओं तक नहीं पहुंच सकी है। ज्ञात हो कि विकास खंड रामनगर के ग्राम अमोली हिसामपुर में कृषि योग्य भूमि पर करीब चार दिनों से जेसीबी से मिट्टी का खनन माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है। मानक के विपरीत मिट्टी लादकर धूल उड़ाते ओवरलोड डंपर मुख्य मार्गों पर फर्राटा भर रहे। जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रेलवे के नाम पर यह खनन किया जा रहा है लेकिन इसकी मिट्टी हाईवे के किनारे स्थित ढाबों व अन्य जगहों पर  मोटी रकम लेकर बेची जा रही है। खनन माफिया अवैध तरीके से मिट्टी बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं। जहां एक तरफ योगी सरकार खनन माफिया भू माफियाओं पर त्वरित कार्यवाही कर रही है। वहीं दूसरी तरफ रामनगर में संरक्षण प्राप्त खनन माफिया धरती का सीना चीर कर मिट्टी बेचकर मालामाल हो रहे हैं। सोचनीय बात यह है कि रातों दिन ओवरलोड मिट्टी लदे डंपर फतेहपुर मार्ग से लेकर गणेशपुर हाईवे तक ढाबों के पास मिट्टी गिरा रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

387946
Total Visitors
error: Content is protected !!